Shikhar Dhawan’s dreadful throw upsets Hardik Pandya, During his spell, Pandya on one instance was upset with Shikhar Dhawan’s fielding that cost India an overthrow and gifted New Zealand an extra run. The incident happened in the 14th over of the match when Ross Taylor and Williamson were in the middle after Bhuvneshwar Kumar and Mohammed Shami had sent back openers Martin Guptill and Colin Munro respectively.
गेंदबाजी करते समय पांड्या पूरी तरह गेंदबाजी पर फोकस्ड नजर आए। उनके स्पैल के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने ओवर थ्रो के जरिये न्यूजीलैंड को एक अतिरिक्त रन दे दिया। यह वायया पारी के 14वें ओवर में हुआ, उस समय रॉस टेलर और केन विलियम्सन बल्लेबाजी कर रहे थे, हार्दिक ने टेलर शॉर्ट गेंद डाली। टेलर ने मिडविकेट की तरफ शॉट खेला। धवन ने गेंद को पकड़ा और एक वाइल्ड थ्रो फेंका। इसके चलते विलियम्सन और टेलर को एक अतिरिक्त रन मिल गया, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी धवन की थ्रो से नाराज दिखाई दिए। धवन के इस खराब थ्रो पर हार्दिक पांड्या भी काफी नाराज हुए।
#IndiaVsNewZealand #3rdODI #HardikPandya #ShikharDhawan